गोपालगंज

गोपालगंज: घाटों की सफाई व सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त हुए अधिकारी, छठघाटों पर रहेगी विशेष सुरक्षा

गोपालगंज: सूर्य उपासना के महा पर्व छठघाटो की सफाई से लेकर छठव्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने में प्रशासन जुटा हुआ है। इस दौरान अनुमण्डल के विभिन्न छठघाटों का रंग रोगन से लेकर सजाने व सवारने में लोग जुट गए है। वैसे घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीआरएफ सहित अन्य गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी।

इस संबंध में एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बताया कि मीरगंज छठ घाट पर एनडीआरफ की टिम लगाई जाएगी। जो लोगों की सुरक्षा करेगी। वही बदरजिमि, हथुआ बाजार, बथुआ, भोरे, काटेया, विजयीपुर इलाकों के खतरनाक घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसडीएम श्री रमन ने यह भी कहा कि घाटों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। सभी बड़े घाट या जहां लोगों की काफी भिंड लगी रहती है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसका कंट्रोलिंग मीरगंज थाना से की जाएगी। वही यातायात को नियंत्रित करने के लिए छोटे बड़े वाहनों को मीरगंज में प्रवेश से बाहर ही रोक दिया जाएगा। या बाईपास से जाने की अनुमति दी गई है। घाटों पर सभी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो पल पल की सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहेगी। वैसे लोगों से अपील की जा रही है कि लोक आस्था का महा पर्व शांति व आपसी भाईचारा के साथ करें। इधर मीरगंज घाट पर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व में सफाई करवाई जा रही है। एसडीएम ने यह भी कहा कि घाटों पर उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी। घाटों पर पटाखा और अतिसंवेदनशील पदार्थो को ले जाने पर पुरी तरह प्रतिबन्ध कर दी गई है। लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है। इधर छठ घाटों की सफाई में लोग एकजुट होकर रंगरोगन से लेकर सजाने में जुटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!