बिहार

बजट सत्र से नदारद जदयू विधायकों पे होगी क़ानूनी कारवाई

जदयू जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकती है, जी हाँ संसदीय कार्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विधायकों को अधिक समय सदन में बिताने की सलाह दी गई थी लेकिन कई बार सदन में सदस्यों की एकदम न के बराबर रही जिसको लेकर पार्टी सभी विधायकों तथा विधान पार्षदों की पहचान कर नोटिस भेजेगी.

बजट सत्र में विधानमंडल से गायब रहने वाले सदस्यों पर जद यू ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है. पार्टी इन सभी विधायकों और विधान पार्षदों की पहचान करके उनसे जबाब मांगेगी. होली बाद ऐसे सभी विधानमंडल सदस्यों को नोटिस जारी किया जायेगा जो पार्टी के लिए शर्मिंदगी का सबब बने हैं.

खास कर उन विधायकों की उपस्थिति कम रही जो पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. श्रवण कुमार ने कहा कि उन विधायकों को जिनका रवैया बार-बार समझाने पर भी नहीं बदल रहा है, उनको नोटिस दी जाएगी. सदस्य सदन के माध्यम से जनता का काम करते हैं उनको बैठकों और बहस में हिस्सा लेना ही होगा. हालांकि अभी विधायकों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!