गोपालगंज

गोपालगंज: 15 सितम्बर को पटना में शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर एसोसिएशन की हुई बैठक

गोपालगंज के थावे प्रखंड स्थित गंगा केंद्रीय विद्यालय में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फैज़ अहमद ने की। आगामी 15 सितम्बर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर मुख्य रूप से यह बैठक की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फैज़ अहमद ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे थावे प्रखंड से आठ निजी स्कूलों के संचालको का चयन किया गया है जिनको बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा सम्मानित करेंगे। साथ ही थावे प्रखंड में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की कमिटी का विस्तार करते हुए सेन्ट एंथोनी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती साइजी बेबी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया वही दूसरी तरफ गंगा केंद्रीय विद्यालय के निदेशक डॉ मो मुर्तुज़ा को प्रखंड सचिव बनाया गया।

नेशनल मॉडल हाई स्कूल के संचालक मो मुस्तुफा ,सेंट्रल मॉडल स्कूल के निदेशक चन्दन सिंह, एमएनएस स्कूल के निदेशक परवेज आलम को प्रखंड उपाध्यक्ष बनाया गया। वही सिल्वर्तन स्कूल के संचालक ई. तनवीर हैदर, अल्फ़ा इंटरनेशनल के संचालक एमडी खुर्शेद, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के संचालक अखिलेश्वर प्रसाद को प्रखंड महासचिव बनाया गया। प्रगति इंटरनेशनल स्कूल के संचालक जितेंद्र कुमार को प्रखंड संयुक्त सचिव बनाया गया। रेडॉक्स स्कूल के संचालक दस्तगीर आलम को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवभारत स्कूल के संचालक मंदीप कुमार कुशवाहा, पावर पब्लिक स्कूल के संचालक मनोज कुमार, एस वीएन स्कूल के संचालक नरेश प्रसाद, न्यू चिल्ड्रेन अकादमी के संचालक राकेश श्रीवस्त्व, विजडम स्कूल के संचालक अधिवक्ता अनवर आलम को सदस्य बनाया गया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पंकज, अशोक शाही, जिला महासचिव नेयाज अहमद, विजय पटेल, जिला प्रवक्ता धिमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा स्टेट प्रतिनिधि हसनैन अख्तरअदि ने संगठन के मजबूती पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!