गोपालगंज

गोपालगंज: किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना न्याययात्रा का मुख्य उद्देश्य – मंजीत सिंह

गोपालगंज जिले के किसानों को सरकारी सुविधाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना हमारी न्याययात्रा का मुख्य उद्देश्य है। किसानों की जमीन का हर हाल में सहीं सदुपयोग होना चाहिए। यह बातें परसौनी पंचायत के दिपऊ पकड़ी एवं खोरमपुर में किसान न्याय यात्रा अन्तर्गत किसान चौपाल में जदयू प्रदेश महासचिव व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने रविवार को कही।

किसान चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि भूमि एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण आज किसानों को असर्वेक्षित जमीन का कोई सरकारी लाभ नही मिल रहा है। किसान अपनी जमीन के मालिकाना हक से भी वंचित हो गये हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मिलने वाली फसल क्षति, किसान सम्मान निधि, इंश्योरेंश जैसे कई लाभ से उन्हें अधिकारियों के लापरवाही के कारण वंचित होना पड़ रहा है। किसान को जमीन का खरीद बिक्री पर रोक लगने के कारण उनकी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति नही हो पा रहे है। जो किसानों के साथ अन्याय है। जदयू प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक ने कहा कि वे पाँच सितम्बर तक बैकुंठपुर विधानसभा के 49 असर्वेक्षित गांवों मे किसान चौपाल लगाकर किसानों से जनसंवाद करेंगे। उसके बाद जिला पदाधिकारी एवं भूमि एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर किसान एवं असर्वेक्षित जमीन पर लागू नीति मे सुधार एवं इसके त्वरित समाधान एवं नियमावली मे संशोधन का आग्रह करेंगे। फिर भी बात नही बनी तो किसानों के साथ न्यायपालिका की शरण मे जाएंगे। किसानों को न्याय दिलवाकर दम लेंगे।

मौके पर प्रमुख रूप से जदयू संगठन सचिव अभय पाण्डेय,परसौनी जदयू पंचायत अध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा,मंटू पांडेय,अंकेश पाठक, दिलीप प्रसाद, नवीन पांडेय,रामपाल प्रसाद,विश्वनाथ सिंह,एआर रहमान पप्पू,बलिराम शर्मा,रामनाथ सिंह,राजेश सिंह,अमरेंद्र प्रसाद,दीपक कुमार,दिसावर सिंह,जुलुम राय,सुनिल यादव,श्रीअवतार सिंह,विनोद सिंह, लंगड़ नेता,नंदू माँझी सहित कई महिलाएँ भी किसान चौपाल मे मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!