गोपालगंज

गोपालगंज में एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव के लिए स्कूली बच्चो को दिया प्रशिक्षण

गोपालगंज में एनडीआरएफ की टीम स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को बाढ़ व आपदा से बचाव करने का प्रशिक्षण दे रही है। इस पहल के एनडीआरएफ की टीम ने एस एस बालिका बिद्यालय में शिविर लगाकर बच्चों को बाढ़ से बचाव करने का तरीका सिखाया। इस दौरान बाढ़, चोट लगने पर रक्तस्त्राव को रोकने तथा सर्पदंश से बचाने के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया। वही पांचवी क्लास के छात्रों को पानी के बोतल, केले के थम का इस्तेमाल कर बाढ़ के पानी से बाहर कैसे निकला जा सकता है, इसके बारे में भी बताया गया। बाढ के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों को बताया कि सांप के डंसने पर घबराना नहीं चाहिए। जहां सांप ने डंसा है, उस जगह नीचे तथा ऊपर रस्सी से कस कर बांध देना चाहिए। इसके बाद आसपास के चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराना चाहिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को मदद पहुंचाने के लिए जिले में नौ बटालियन की 40 सदस्यीय टीम कैंप कर रही है। सभी जवान तीन महीने तक जिले में रहेंगे। इस दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने तथा उन्हें सुरक्षित निकालने का काम जवान करेंगे। इस टीम के साथ आठ मोटरबोट भी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय राहत व बचाव कार्य के साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय बचाव करने का लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!