गोपालगंज में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत हजारो रूपए का सामान किया चोरी
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शंकरा मोड़ स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लगभग चालीस हजार रूपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह पीड़ित दुकानदार द्वारा गोपालपुर थाने को सूचना देने के बाद मौके पर पहूचे पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार बनकटा गाव निवासी पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति रामसागर साह की शंकरा मोड़ पर किराने की दुकान है। बुधवार की रात वो दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दस हज़ार नगद समेत लगभग चालीस हजार का सामान चोरी कर लिया । शुबह दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार को घटना की जानकारी लगी। पीड़ित दुकानदार रामसागर साह और आसपास के दुकानदारों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।