गोपालगंज की बेटी ने जिला को किया गौरवान्वित, राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के तारा नरहवा गांव की एक बेटी ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर न सिर्फ प्रखंड बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 27 और 28 अक्टूबर को उत्तराखंड के मसूरी में संपन्न हुए ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में तारा नरहवा गांव निवासी स्वस्तिका राय ने 11 वर्ष के वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसके पूर्व वह दिल्ली एनसीआर कराटे चैंपियनशिप पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। लगातार मिल रहे सफलता से उत्साहित स्वस्तिका के शिक्षकों और परिजनों को उम्मीद है कि आने वाले समय में गोपालगंज की बेटी देश का नाम रोशन करेगी।
विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड के तारानरहवा गांव निवासी और पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत रंजीत राय और उनकी शिक्षिका पत्नी अनामिका की बेटी स्वास्तिक दिल्ली के एक निजी स्कूल मे छठी क्लास की छात्रा है। कराटे को लेकर बेटी के रुचि को देखते हुए परिजनो ने उसे तिन स्लो पूर्व कराटे का ट्रेनिंग दिलाना शुरू किया। अपने कठिन परिश्रम और प्रैक्टिस से स्वस्तिका ने जल्दी पूरे स्कूल में कराटे को लेकर अपनी मजबूत जगह बना ली। इस वर्ष के शुरुआत में दिल्ली एनसीआर कराटे चैंपियनशिप में स्वास्तिका ने गोल्ड मेडल जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए स्वास्तिका ने जी तोड़ मेहनत किया। जिसका नतीजा रहा इस चैंपियनशिप में उसने सिल्वर मेडल हासिल किया।
स्वास्तिका ने फोन पर बातचीत में बताया कि उसे इस बात का मलाल है कि वह गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सकी। पर आने वाले समय में वह ऑल इंडिया स्तर पर जरूर गोल्ड मेडल हासिल करेगी। इसके लिए वह कठिन परिश्रम अभी से कर रही है।
कराटे चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने की जानकारी स्वास्तिक के गांव के लोगों जैसे ही हुई पूरे गांव में खुशी पसर गई। तमाम लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वस्तिका के परिजनों को बधाई दी। गांव के लोगों को उम्मीद है कि स्वास्तिका जिस तरह प्रदर्शन कर रही है वह आने वाले समय में प्रचंड, जिले और पूरे देश का नाम रोशन करेगी। स्वस्तिका के बाबा रामकिशोर राय है एक शिक्षक रहे हैं और फुलवरिया प्रखंड से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।