मासूम बेटे के सामने ही फ़ासी पर झूल गया पिता
बाकर गंज में एक आभूषण दूकान में बतौर कारीगर काम करने वाले संतोष राय अपने छह वर्षीय बेटे के सामने ही गले में फांसी का फंदा बांध कर पंखे से झूल गया। मासूम को पहले तो कुछ समझ नहीं आया और जब तक समझता, तब तक संतोष ने दम तोड़ दिया। पिता को छटपटाते और संतोष का वीभत्स चेहरा देखकर उसका बेटा चीख उठा, तब आसपास के लोग दौड़े। तब तक बहुत देर हो चुकी थी संतोष की मौत हो चुकी थी।इसके बाद बेटे ने मां को फोन कर इत्तिला दी। घटना रविवार शाम बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई।
बाकरगंज की एक ज्वेलरी शॉप में स्वर्ण कारीगर संतोष राय, पत्नी, छह साल के बेटे और तीन साल की बेटी के साथ बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी स्थित सीताराम राय के मकान में किराए पर रहता था। उसकी पत्नी दाई का काम करती है। वह रविवार शाम काम पर गई थी। बेटे के साथ संतोष कमरे में बैठा था और उसकी बेटी बाहर खेल रही थी। अचानक संतोष को क्या सूझा, उसने पत्नी का दुपट्टा को फंदा बनाकर गले में डाल लिया। दूसरी छोर पंखे से बांध दी और पलंग से नीचे कूद गया। थाना पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। संतोष हर दिन शराब पीकर आता और पत्नी के साथ पैसों को लेकर मारपीट करता था। हालांकि आज उसने मारपीट नहीं की थी। घटना का कारण आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह हो सकता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सभी बिंदुओं पर पड़ताल जारी है।