गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत 35 ड्रम स्प्रिट किया जब्त, 2 धंधेबाज गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी धरल्ले से जारी है. यहाँ लाख सख्ती के बावजूद शराब धंधेबाज भारी मात्रा में शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला गोपालगंज का है. जहा वाहन चेकिंग के दौरान उतपाद विभाग के टीम ने ट्रक में रखे 35 ड्रम स्प्रिट जब्त किया. यह कार्यवाई उतपाद विभाग के टीम ने कुचायकोट थाना के बलाथारी चेक पोस्ट पर की है. इस मामले में उत्पाद विभाग ने ट्रक के चालक सहित 1 धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है.
उतपाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन के मुताबिक कल सोमवार को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में स्प्रिट ट्रक के द्वारा तस्करी के लिए यूपी से बिहार लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यूपी सीमा के बलाथरी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान जब ट्रक की तलासी ली गयी तो यूपी के एक से ट्रक में 35 ड्रम स्प्रिट छुपा कर गोपालगंज के महम्मदपुर लाये जा रहे ट्रक को जप्त कर लिया. इस मामले में उतपाद विभाग ने ट्रक चालक दीपक कटारिया सहित एक स्प्रिट तस्कर दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक यूपी के रहने वाले है.