गोपालगंज

गोपालगंज पहुँचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री, तटबंधों के निर्माण कार्य का लिया जायजा

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज पहुँच इन्होने समाहरणलय सभा कक्ष मे विभागीय अधिकारियों के साथ बांध निर्माण व मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने सारण तटबंध के 76 संवेदनशील स्थानों पर सघन झाड़ लगा कर रिपोर्ट करने करने का निर्देश दिया। मंत्री ने मंगलपुर-जादोपुर के क्षतिग्रस्त गाइड बांध को पुल निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द दुरूस्त कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता को बांध का निरीक्षण कराए। वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर इसकी जानकारी डीएम व एसपी को भी दी जा सकती है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी बांध के हर दस किलोमीटर के परिधि में कैंप लगाए व 24 घंटे बांध की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तरह से तैयार रहें। बाढ़ व मानसून आने से पूर्व ही सभी निरोधात्मक तैयारियां पूरी करें। बांध के संवेदनशील स्थलों के चयन से लेकर उस पर चल रहे निर्माण कार्य पर भी लगातार नजर रखने की जरूरत है। मौके पर डीएम अनिमेश कुमार, एसपी राशिद जमा, डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ शैलेश कुमार दास, आपदा प्रभारी परमानंद साह, डीसीएलआर विनोद कुमार सिंह, ओएसडी डीपी शाही के अलावे सभी कार्य प्रमंडल के अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!