गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में शौचालय निर्माण में तेजी लाने के बीडीओ ने किया बैठक आयोजित

गोपालगंज के पंचदेवरी के सभागार में सोमवार को बीडीओ डा अनंद कुमार विभूति की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीओ, बीइओ, प्रखण्ड समन्वयक, पीएचसी प्रभारी, बीआरपी, संकुल समन्वयक, आंगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र, साक्षरता प्रेरक, कृषि समन्वयक, सलाहकार, जीविका प्रभारी, कार्यालय कर्मी सहीत सभी नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मौजूद कर्मियों के बीच शौचालय निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया। मास्टर प्लान के तहत प्रखण्ड के छह पंचायातों में 21 मई से 20 जून तक रोज 210 कर्मचारी लोगों से मिलकर शौचालय बनवाने के लिए आग्रह करेगें। प्रति दिन अलग तरिके से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पहले की तरह अब कोई ठेकेदार या मुखिया शौचालय का निर्माण नहीं कराएगा। शैचालय निर्माण के लिए बनाई गई प्रत्येक पंचायतों के लिए 35 कर्मचारियों की टीम गांव में घुम-घुम कर लोगों से शौचालय बनवाने के लिए आग्रह करेगी।

उन्होने बताया कि पंचायत की आगंनवाड़ी संविका, साहायिका, शिक्षक, साक्षरता प्रेरक, कचहरी सचिव, तालिमि मरकज स्वयं सेवक, जीविका
दीदी, वार्ड, पंच, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, आशा, दफादार, चौकिदार कृषि सलाहकार व अन्य विभागों के सभी कर्मी इस टीम में शामिल है। सभी लोग एक साथ मिलकर प्रत्येक दरवाजे पर जाकर लोगों से आग्रह करना है।

मौके पर सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी, पीओ अनिल कुमार सिंह, समन्वयक संजय मिश्र, शशिकान्त पाठक, सुनील कुमार सिंह, सचिन कुमार मिश्र, बैरिस्टर राय, अक्षय कुमार राम, अरविन्द सिंह, रामप्रवेश राम, आतम सिंह, जवाहर लाल भगत, नन्दकिशोर राय, पंकज राम, हरि प्रकाश, शम्भु सिंह, केशव तिवारी, संदीप मिश्र, जितेनद्र मिश्र आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!