फुलवरिया के स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जान से खिलवाड़ !
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के ही पेतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। फुलवरिया राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पैतृक गांव है। उनके पुत्र तेज प्रताप यादव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को फुलवरिया उप स्वास्थ्य केंद्र की जांच की। जांच में पता चला कि केंद्र पर मरीजों के बीच एक्सपायरी दवाओं का वितरण हो रहा है। टीम ने दवाओं के वितरण पर तत्काल रोक लगा दी।
जांच टीम में गोपालगंज लाइसेंस अथॉरिटी के वीरेन्द्र प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजनंदन प्रसाद व संजय कुमार शामिल थे। राज्य औषधि नियंत्रक रमेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जांच टीम ने फुलवरिया उप स्वास्थ्य केंद्र की जांच की। विभाग ने टीम से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।