गोपालगंज

गोपालगंज शहर में हुए तेज प्रकाश सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपित हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज शहर के साधु चौक सरेया वार्ड नंबर तीन मोहल्ले में सात दिसंबर को हुई जदयू नेता एवं पूर्व बसपा प्रत्याशी तेज प्रकाश सिंह उर्फ टीपी सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित उचकागांव थाने के मनबोध परसौनी गांव का अकलू यादव बताया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस के सामने अकलू यादव ने कई अहम राज खोले हैं। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपितों की धर-पकड़ को लेकर स्पेशल टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इस दौरान स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी। इसके पूर्व स्पेशल टीम ने शहर के हनुमागढ़ मोहल्ले के निवासी व नामजद आरोपित मिन्टू श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी नगर इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है की बीते 7 दिसम्बर की रात शहर के साधु चौक सरेया वार्ड नंबर तीन मोहल्ले में पूर्व से चल रहे ज़मीनी विवाद में तेज प्रकाश सिंह उर्फ टीपी सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड के दौरान अपराधियों द्वारा कई राउंड गोलिया चलाई गयी थी। हत्या के बाद तेज प्रकाश सिंह की पत्नी शांति कुंवार के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमे भीखू यादव, आनंदी पांडेय, नागेंद्र पंडित, राणा श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव, नारायण श्रीवास्तव, संतोष यादव, राम लाल यादव, दीनानाथ मांझी, अभय यादव, पिंकी को नामजद किया गया था। आप को बता दे की तेज प्रकाश सिंह पर हत्या समेत करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामला पूर्व से ही दर्ज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!