गोपालगंज

गोपालगंज में बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा में लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा

जनवरी महीने में ही आने वाले 22 तारीख को होने वाली सरस्वती पूजा में बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर बजाने व जुलूस निकालने वाले पूजा समितियों की खैर नही होगी . इसको लेकर प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। डीएम ने इसको लेकर सख्त आदेश दे दिए है .

बुधवार को आयोजित अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम राहुल कुमार ने दो टूक कहा कि लाउडस्पीकर बजाने व जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था व शांति सुरक्षा बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही दोनों एसडीओ को 107 की कार्रवाई करने को कहा।

डीएम ने सभी थानाध्यक्षों व सीओ के साथ विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। डीएम ने सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। डीएम ने मानव श्रृंखला के निर्माण व गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर भी कई निर्देश दिए। बैठक में एसपी रविरंजन कुमार, एसडीओ, एसडीपीओ सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष शामिल हुए।

One thought on “गोपालगंज में बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा में लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा

  • BABLU KUMAR CHAUHAN

    Hi sir News apke very nice

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!