उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामा, 5वीं के छात्र को बना दिया गुंडा
ललितपुर जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक चौका देने वाली हरकत सामने आई है. यहां थाना बानपुर के प्रभारी ने एक 5वीं क्लास के छात्र को ही गुंडा घोषित कर दिया और उसके खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी. इस बात की जानकारी जब 11 वर्षीय छात्र के माता-पिता को हुई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
परिवार के लोग नाबालिग किशोर को लेकर जिला मुख्यालय आये और एक ज्ञापन देकर सदर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित को पूरे मामले से अवगत कराया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने जांच कराई. जांच में पता चला कि चुनाव के समय थाना बानपुर के तत्कालीन एसओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस पूरे काम को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर नरेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा पीड़ित परिवार के परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.