मोदी की पाक यात्रा अच्छा कदम : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 25 दिसम्बर को अचानक पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्म दिन पर बधाई देना दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने का एक अच्छा प्रयास है लेकिन जब-जब ऐसी कोशिशें हुई हैं तब-तब पाकिस्तान की ओर से धोखा दिया गया है।
कुमार ने कहा, ‘‘मोदी के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जन्म दिन की बधाई देने या उनके यहां वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में जाने को मैं अच्छा मानता हूं। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से तय था, यदि यह कार्यक्रम पहले से भी निर्धारित था तो भी यह अच्छी बात है। यह उनकी निजी राय है और इसके कोई और अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए हमेशा प्रयत्न किया है लेकिन जब-जब ऐसे प्रयास हुए हैं, पाकिस्तान की ओर से धोखा दिया गया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1999 में जब पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं तो कारगिल युद्ध हुआ। और उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोशिशें हुई हैं, पाकिस्तान की कुछ ताकतें और संस्थायें इनमें बाधा खड़ी करती रही हैं।
कुमार ने पटना में आपदा प्रबंधन पर आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार जब मजबूत होगी तो दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारना आसान होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कुछ ताकतें औंर संस्थायें हैं जो भारत-पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं चाहतीं। इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।