गोपालगंज के कोन्हवा मोड़ के समीप हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट ली बाइक एवं मोबाइल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के समीप मोटर साइकिल द्वारा अपने घर बरौली लौट रहे दो युवको को अज्ञात अपराधियों ने बीती रात हथियार के बल पर लूट ली. लूट के दौरान अपराधियों ने पल्सर मोटर साइकिल एवं दोनों युवको की मोबाइल लूट ली थी. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान बिन में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जला के बरौली नगर पंचायत के डिप्टी चेयरमैन शिवनारायण साह के पुत्र राज कुमार एक मित्र के साथ अपने पल्सर मोटर साइकिल द्वारा गोरखपुर से घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह कोन्हवा मोड़ से पहले टाटा मोटर एजेंसी के समीप पहुचते है दो अपराधी अपाची मोटर साइकिल द्वारा उनका पीछा करते हुए आते है. सबसे पहले तो वो हथियार दिखा कर उन्हें रोकते है उसके बाद उनकी मोटर साइकिल एवं पास में मौजूद मोबाइल लूट कर चले जाते है. लूट के दौरान जब युवको ने विरोध किया था तब अपराधियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. लूटपाट करने के बाद अपराधी कोन्हवा मोड़ से दियारा की तरफ भाग निकले.
राज कुमार द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.