शिवहर

शिवहर जिला प्रशासन ने कहा आन बान और शान के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

शिवहर:-समाहरणालय के डीएम सभा कक्ष में 15 अगस्त को लेकर डीएम व एसपी की अध्यक्षता में बैठक की गई.बैठक में कहा गया इसबार महादलित बस्ती में भी फहराया जाएगा झंडा ओर पदाधिकारियों को तैनाती की जाएगी.वही प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी.झंडतोलन के बाद स्वतंत्रता सेनानियो को सम्मानित भी किया जाएगा.डीएम ने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 अगस्त से पहले पूरे शहर को सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे और सड़कों के किनारे चुना ओर ब्लीचिंग पाउडर भी डलवाया जाए.वही 15 अगस्त को जो प्रभात फेरी निकाली जाएगी इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सोपी गयी.बैठक में गांधी नगर भवन स्थित प्रतिमा व स्मारक स्थल पर प्रशाशन द्वारा पुष्प अर्पित ओर झंडा फहराने का निर्णय लिया गया.

वही बताया गया कि राष्ट्रीय ध्वज को सलामी व परेड कार्यक्रम में सेफ,बिहार पुलिस,होम गार्ड के जवान,एनसीसी,स्काउड गाइड व एसएसबी के जवान शामिल होंगे.जबकि 12 अगस्त से पूर्वाभ्यास किया जाएगा.उसी दौरान एक बजे नवाब हाई स्कूल शिवहर कर प्रांगण में फेंसी मैच प्रशाशन ओर पत्रकार एकादश के बीच होगा.जबकि सन्ध्या के समय गांधी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है मोके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार,एसडीएम अफाक अहमद,सभी प्रखण्ड के बीडीओ सिविल सर्जन बिशम्भर ठाकुर और पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!