बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड के राज और तानी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जल्द नजर आने वाले हैं और दोनों की फिल्म का टाइटल भी आखिरकार फाइनल हो ही गया है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम ‘जब हैरी मेट सेजल’ रखा गया है। इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का फिर से एक बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों की ये एक साथ तीसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों की केमिस्ट्री फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में देखी जा चुकी है जिसे दर्शको ने भी खूब पसंद किया था।
शाहरुख ने ट्वीट कर टाइटल के साथ ही फिल्म के नए पोस्टर को भी लॉन्च किया है। इस फिल्म की टैगलाइन, ‘जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वो तुम्हें ढूंढ रहा है’, भी काफी कैची है। पोस्टर में ही दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही हैं।
इस फिल्म को शाहरुख की वाइफ गौरी खान और इम्तियाज अली ने मिलकर प्रोड्यूस किया हैं। फिल्म में किंग खान एक पंजाबी गाइड के रोल में नजर आएगें, तो वहीं अनुष्का एक गुजराती लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म को प्राग, एम्सटरडैम, बुडापेस्ट और पंजाब जैसी कई खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया हैं।
फिल्म 4 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी पहले यह फिल्म खिलाड़ी कुमार की ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ के साथ आने वाली थी लेकिन किंग खान ने इस पहले ही रिलीज करने का मन बना लिया है। तो अब 11 अगस्त को सिर्फ ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ही रीलीज होने जा रही है।