आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं होने पर विभाग ने मीसा भारती पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर 10 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है। दरअसल मीसा को आज डिपार्टमेंट के सामने पेश होना था। व्यस्तता का हवाला देते हुए मीसा पेश नहीं हो सकी जिसके चलते उनपर ये जुर्माना लगाया है। आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष को नोटिस देकर 6-7 जून को पेश होने को कहा था। मीसा ने खुद पेश होने की जगह अपने वकील को भेज दिया। मीसा ने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर और समय मांगा। इसके बाद आयकर विभाग ने उन्हें 12 जून को पेश होने को कहा है।
आयकर विभाग ने मीसा के पति शैलेष को समय की कोई छूट नहीं दी है। शैलेष को कल पेश होने को कहा है। दरअसल दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को मई में गिरफ्तार किया था। राजेश से पूछताछ के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीसा और शैलेष को नोटिस भेजा था। आयकर विभाग मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच कर रही है।
चारा घोटाले में पहले से ही बुरे फस लालू यादव की बेटी और दामाद भी अब फसते नजर आ रहे हैं। मीसा भारती के पति जहां कल आयकर विभाग के सामने पेश होंगे वहीं उनकी बेटी को 12 जून तक का समय दिया गया है। आपको बता दें कि लालू यादव ने इस पूरे मामले को राजनीतिक बताया था उन्होंने कहा था कि ये सब मोदी सरकार के इशारे पर हो रहा है। वहीं बीजेपी ने लालू द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था।