बिहार के बक्सर में इंटर में फेल होने पर 17 वर्षीय छात्रा ने की खुदकुशी
इंटर की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। छात्रा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
17 साल की किरण कुमारी चरपोखरी थाना क्षेत्र के कसमरिया गांव की रहने वाली थी। मंगलवार को निकले इंटर रिजल्ट में जब उसे पता चला कि वो फेल हो गयी है तो वो निराशा में डूब गयी।
मृतक छात्रा के पिता की माने तो जब उनकी बेटी ने रिजल्ट के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि धीरज रखो, मैं पता करता हूं कि रिजल्ट कैसे खराब हुआ। लेकिन वो बहुत गहरे निराशा में थी।
निराशा में डूबी किरण कुमारी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी थानाध्यक्ष अकबर अली ने जांच की बात की है।
मृतक छात्रा ने बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में एग्जाम देने गयी थी। वो जगदीशपुर बालिका उच्च विद्यालय की आर्ट्स संकाय की छात्रा थी।
Source : eenaduindia.com