पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पत्रकार राजदेव हत्याकांड में बने अभियुक्त, 8 दिनों के रिमांड पर लेगी सीबीआई
पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मुश्किलें और बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने तिहाड़ जेल में बन्द सिवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को विगत वर्ष सिवान के स्टेशन रोड में हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में दसवां अभियुक्त बनाया है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शुक्रवार को तिहाड़ जेल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में कोर्ट में चली सुनवाई के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम दसवें अभियुक्त के रूप में जोड़ दिया गया। सीबीआइ के डीएसपी सुनील सिंह रावत ने कोर्ट में एक आवेदन दे कर कहा था कि अब तक उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में शहाबुद्दीन की संलिप्तता सामने आयी है। जिसके आधार पर सोमवार को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। जिसके बाद शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में मोहम्मद शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जिसमे शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया गया। इसके बाद अब शहाबुद्दीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में सीबीआई जुट गई है। सीबीआइ टीम ने सीबीआई कोर्ट से दस दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया था । जिसपर विशेष सीबीआइ कोर्ट ने आठ दिनों की रिमांड पर देने की स्वीकृति दी।