गोपालगंज

गोपालगंज राजद ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

गोपालगंज युवा राजद जिलाध्यक्ष अरविन्द्र कुमार पप्पू की अध्यक्षता मे केन्द्र सरकार के द्धारा सरकार बनने से पूर्व देश की जनता खासकर युवाओ के किये गये वायदो का तीन साल के बाद भी पूरा नहीं करने पर गोपालगंज मे आक्रोश मार्च निकला गया.

उक्त अवसर पर राजद वक्ताओं ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व देश की जनता खासकर युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरिया का सपना दिखाया गया था लेकिन केंद्र में सरकार बनते ही नई नियुक्तियों पर पूरे देश में 1 वर्ष के लिए रोक लगा दी गई राजद जिला अध्यक्ष रेयाज़ुल हक उर्फ राजू ने कहा है कि आज 3 वर्ष बीते जाने के बाद भी युवाओं से किए वायदे का 1% भी केंद्र सरकार पूरा करने में नाकाम रही है

राष्ट्रीय जनता दल के जिला युवा अध्यक्ष अरविन्द्र कुमार पप्पू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद के गठन की भी बात कही थी परंतु नहीं किया गया देश में युवाओं के हित में कोई ठोस नीति का निर्माण नहीं किया गया है इससे आम जनता एवं युवाओं अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है यही हालत रही तो देश में बेरोजगारों की बडी फौज खड़ी हो जाएगी और देश की स्थिति बिगडती चली जाएगी

राजद जिला अध्यक्ष रेयाज़ुल हक उर्फ राजू ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की गरीब जनता को आंसुओं को पूछने तथा जनहित के कार्यों को करने के बजाय विदेशों का दौरा करते नजर आ रहे हैं देश की पूंजीपतियों के हाथ में सौंप चुके हैं पूंजी पतियों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए इसके लिए वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं. एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!