पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद नेता की गोली मार कर हत्या
राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अहले सुबह राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक प्याज कारोबारी सह राजद नेता पप्पू गोप स्टेशन रोड स्थित अपने आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक के लिए स्टेशन रोड से गुजर रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
गंभीर हालत में पप्पू गोप को इलाज के लिए राजधानी पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है पप्पू गोप की हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Source : news18.com