गोपालगंज

गोपालगंज पंचदेवरी फर्नीचर व्यवसायी हत्याकांड: कुख्यात मुन्ना मिश्र के साथ मिल मुन्ना साह ने की थी

गोपालगंज जिला के पंचदेवरी में फर्नीचर व्यवसायी मुमताज की हत्या पैसे की लेनदेन में हुई थी। एसपी रविरंजन ने मुमताज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कटेया थाने के नेहरूआ गांव निवासी फर्नीचर व्यवसायी मुमताज की हत्या 6 अप्रैल की शाम दुकान से लौटते वक्त अपराधियों ने कर दी थी। इस घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हथुआ एसडीपीओ इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इस टीम में पु०अ०नि० गौतम कुमार, धनंजय कुमार, रामसेवक रावत, विकास कुमार सिंह, नवीर कुमार, प्रेम प्रकाश राय व पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस ने टीम ने जमुनहा निवासी मुन्ना साह व भोरे के बडहरा गांव निवासी अप्पू सिंह उर्फ संजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में मुन्ना साह ने हत्याकांड का राज खोल दिया। उसने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी व उसके बीच पैसे का लेन-देन का आपसी विवाद था। इसी को ले उसने कुख्यात अपराध कर्मी मुन्ना मिश्र के साथ मिलकर मुमताज की हत्या कर दी थी। इस हत्या में उनके साथ ब्रजेश व विकास सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने पूछताछ के दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने मुन्ना साह व अप्पू सिंह उर्फ संजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक भी बरामद कर जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!