देशब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रगान को बदलवाने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने PM को भेज दिया ये ख़त !

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक के बाद एक हैरान करने वाले काम कर रहे हैं। नैशनल हेरल्ड केस में सोनिया और राहुल को कोर्ट तक ले जाने वाले स्वामी के बारे में अब खबर है कि उन्होंने राष्ट्रगान में बदलाव के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है। स्वामी ने पीएम मोदी को यह खत 30 नवंबर, 2015 को भेजा था। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर यह खत शेयर किया। उन्होंने खत में कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ को संविधान सभा में सदन का मत मानकर स्वीकार कर लिया गया था।

उन्होंने लिखा है, ’26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा के आखिरी दिन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बिना वोटिंग के ही ‘जन गण मन…’ को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार कर लिया था। हालांकि, उन्होंने माना था कि भविष्य में संसद इसके शब्दों में बदलाव कर सकती है।’ स्वामी ने लिखा है कि उस वक्त आम सहमति जरूरी थी क्योंकि कई सदस्यों का मत था कि इस पर बहस होनी चाहिए, क्योंकि इसे 1912 में हुए कांग्रेस अधिवेशन में ब्रिटिश राजा के स्वागत में गाया गया था। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सदस्यों की भावना को समझते हुए यह काम भविष्य की संसद पर छोड़ दिया था।

Subramanian-Swamy-Letter

स्वामी ने पीएम से अपील की है कि वह संसद में प्रस्ताव लाएं कि जन गण मन की धुन से छेड़छाड़ किए बगैर इसके शब्दों में बदलाव किया जाए। स्वामी ने सुझाव भी दिया है कि इसमें सुभाष चंद्र बोस द्वारा किए गए बदलाव को ही स्वीकार किया जा सकता है। स्वामी ने लिखा है, ‘नेताजी ने ज्यादातर शब्दों को जस का तस रखा था। सिर्फ ब्रिटिश राजा की तारीफ में गाए गए शब्दों को हटा दिया था। इसकी जगह उन्होंने देशभक्ति के संस्कृत शब्दों का इस्तेमाल किया था।‘ स्वामी ने कहा है कि सुभाष चंद्र बोस के वर्जन में 95 फीसदी शब्द वैसे ही हैं, सिर्फ उन्होंने 5 फीसदी बदलाव किया था। उन्होंने मोदी से कहा है कि ऐसा करके सुभाष चंद्र बोस और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!