गोपालगंज में 10 माह के बच्चे को अज्ञात लोगों ने मार कर पास में रखे हुए भूसा में छुपा दिया
गोपलगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के वर्माइन गांव में आज दोपहर 2:30 बजे दिन को द्वार पर खेल रहे हैं 10 माह के बच्चे को अपने ही गांव के अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे की गला को दबाकर मार दिया एवं पास में रखा हुआ भूसा में छुपा दिया.
जब घर वालों ने खेल रहे 10 माह के बच्चे को खोजबीन करना शुरू किया तो कहीं भी बच्चा का पता नहीं चला. बाद में घर वालों ने शक के आधार पर पास में रखा हुआ भूसा को तितर-बितर करना शुरू किया तो देखा कि 10 माह का बच्चा क्यामुद्दीन अंसारी भूसे के अंदर मरा हुआ था. बच्चे को मरा हुवा देख पूरा परिवार भौचक्का रह गया पूरा परिवार का रोना-धोना शुरू हो गया. हल्ला-गुल्ला एवं रोना सुन गाँव के आस-पास के लोग एकत्रित हो गए.
सभी लोग हैरान थे की आखिर कौन वो बेरहम शक्श था जिसने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे क्यामुद्दीन को मौत के घाट उतार दिया. आखिर किसे और क्या दुश्मनी रही होगी इस 10 माह के बच्चे से.
ग्रामीणों ने घटना की सुचना उचकागांव पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचा और मासूम बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक किसी पर कोई प्राथमिकी की सूचना नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना पुरानी रंजिश के कारण बताया जा रहा है.