दिल्ली के तुगलकाबाद में कंटेनर से लीक हुई गैस, 110 स्कूली बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में कंटेनर से गैस रिसाव हो गया। गैस रिसाव की चपेट में आए 110 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बच्चे तुगलकाबाद इलाके के रानी झांसी सर्वोदय स्कूल के हैं। बताया जा रहा है जब बच्चे स्कूल में थे तभी कुछ बच्चों के गले में दर्ज और सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई। कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए। स्कूल स्टाफ की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं तुगलकाबाद कालोनी के रहने वाले लोगों ने भी आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत की है। लोग आज सुबह से ही परेशान हैं। वहीं मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की गाडियां मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि कैमिकल हवा में उड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि यहां डिपो में एक गैस कंटेनर पार्क है,जहां एक कंटेनर से गैस लीक हो गई।
डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली है।। सिसौदिया के घटना स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर दो फायर ब्रिग्रेड, एक ब्रीदिंग सेट वैन मौजूद हैं। सुरक्षा के चलते एक किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया है।