गोपालगंज में 6 वर्षीय बच्ची को शौच जाने को लेकर पड़ोसियों ने की मारपीट ,परिजन भी घायल
गोपालगंज नगर थाना के हजियापुर गाँव रात के करीब 8.30 बजे एक 6 वर्षीय बच्ची के शौच जाने को लेकर उसके पड़ोसियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी . मारपीट का आवाज़ सुनकर जब उसके माता पिता पहुंचे तो उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और उन्हें बुरी तरीके से जख्मी कर दिया .
घटना के बारे में पता चला है की हजियापुर गाँव निवासी मनोज मांझी की 6 वर्षीय बेटी रात के करीब 8.30 बजे शौच करने के लिए उठी और जैसे ही वह शौच को निकली वहां मौजूद उसके पड़ोसियों ने उसे मना किया परन्तु बच्ची के बात नहीं मानने पर उनलोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया . मारपीट की आवाज सुनते ही उसके माता पिता घर से बाहर निकले और कारण का पूछताछ किया. इनका यह पूछना उन्हें नागवार लगा और इन लोगो ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया . मारपीट का शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुँच कर इन्हें बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया . परिजनो ने बताया की इससे पूर्व भी कई बार झगडा हुआ है परन्तु आज इस बात को लेकर उनलोगों सिर्फ बच्ची को ही नहीं बल्कि हमें भी पहले लातो व घुसो से मारा जब जी नहीं भरा तो लाठी डंडा व धारदार हथिया से भी मारा जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए
घटना की जानकारी जब नगर थाना गोपालगंज को मिली तो सदर पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का बयाँ दर्ज कर सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया है प्राथमिकी में प्रभावती देवी पति –पत्रिका मांझी ,उमा देवी पिता –पत्रिका मांझी ,साहेब मांझी ,नीतू देवी ,मुकेश कुमार ,पूजा कुमारी,गुडिया कुमारी ,मुन्नी देवी व ममता कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है . पुलिस मामले की छानबीन कर इनकी गिरफ्तारी करने में जुट गयी है .