गोपालगंज

गोपालगंज में नन बैंकिंग कंपनी में लगा ताला, एजेंट ने कंपनी के विरुद्ध करवाया मामला दर्ज

कम समय में पैसा दोगुना करने सहित कई तरह का झांसा देकर लोगों का लाखों रुपया लेकर एक नन बैंकिंग कंपनी फरार हो गई। कंपनी के कार्यालय में ताला लगने के बाद कंपनी के ही एजेंट ने नगर थाने में कंपनी के चेयरमैन सहित तीन लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार नगर के जादोपुर पथ स्थित हरि मार्केट में वर्ष 2009 में एरिक ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से मार्के¨टग का कार्य करने के लिए जिले में ब्रांच खोला गया। कोलकाता की इस कंपनी के एमडी सह चेयरमैन सुब्रता दास ने जादोपुर थाना के हरिहरपुर गांव के जयप्रकाश ¨सह को ब्रांच मैनेजर तथा नगर थाना के एकडेरवां गांव के मकबुल हुसैन को टीम लीडर के रूप में तैनात किया। इनके निर्देश पर नगर थाना के अमवा नकछेद गांव के मोहम्मद आजाद अली ने एजेंट के रूप में कार्य प्रारंभ किया। एजेंट ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वर्ष 2009 से 2014 तक हजारों लोगों का पैसा कंपनी में जमा किया गया। कंपनी ने कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच लोगों को दिया। अचानक 31 मार्च 2014 को कंपनी ने अपने कार्यालय का ताला बंद कर दिया तथा लोगों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गई। इस बात की जानकारी होने के बाद उन्होंने ब्रांच मैनेजर तथा टीम लीडर से संपर्क किया। कुछ समय तक दोनों पैसा वापस करने का आश्वासन देते रहे। लेकिन अंत में पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में कंपनी के एमडी सह चेयरमैन के अलावा शाखा प्रबंधक व टीम लीडर को आरोपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!