शिवहर

टीवी को रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली

शिवहर विस्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला यक्ष्मा विभाग के द्वारा टीवी जागरूकता रैली निकाली गयी यह रैली सदर अस्पताल शिवहर के जिला यक्ष्मा केंद्र से निकलकर जिला समाहरणालय मैदान सिविल सर्जन कार्यालय होते हुए पुनः सदर अस्पताल केम्पस यक्ष्मा केंद्र तक पहुची।

इस रैली को ए सी एम ओ मीणा शर्मा ,संतोष वर्मा,सी डी ओ सँयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमे आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चो एवं शिक्षकगण और साथ में यक्ष्मा विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे इस रैली का मुख्य उद्देश्य टीवी की रोकथाम के लिए जागरूक करना था

रैली के बाद प्राथमिक उच्च विद्यायल पिपराही में छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिका को टीवी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस सम्बन्ध में बच्चो के बीच क्विज प्रतियोगिता की गयी जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान वाले छात्राओं को पुरस्कार दिया गया वर्ष 2017 का थीम यूनिट टू इंड टीवी था इन सभी कार्यक्रम का संचालन यक्ष्मा विभाग के कर्मी पवन कुमार ठाकुर,डॉक्टर एस के वर्मा,सीडीओ सुधांशू,दिवाकर,गणेश उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!