गोपालगंज

गोपालगंज में पैसे की लालच में भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किया अपनी ही बहन का अपहरण

गोपालगंज शहर के प्रसिद्ध लोहा व्यवसाई की पुत्री सांभवी अपहरण कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. सांभवी के अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर रची थी. एसपी रविरंजन द्वारा गठित विशेष टीम ने मास्टरमाइंड चचेरे भाई एवं उसकी प्रेमिका सहित सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपहरण के दौरान शामिल वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

बताया जाता है की शहर के लोहा व्यवसाई प्रदीप गोयल की पुत्री संभवी का अपहरण की योजना उसके चचेरे भाई दिव्यांक ने अपने ऐशो आराम व प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए घटना से महज़ 4-5 रोज पहले ही बनाई थी. घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए उसने सबसे पहले इसमें अपनी प्रेमिका को दिव्या को शामिल किया. साथ ही साथ अपने ड्राईवर चंदन व ब्रजेश समेत चार अन्य दोस्तों को भी शामिल कर लिया. अपहरण का योजना बनाने के बाद मंगलवार को उन्होंने योजना को अंजाम देने का निर्णय लिया. बनाई योजना के अनुसार, थावे थाना क्षेत्र अमेठी खुर्द गांव निवासी तारिक हुसैन की स्कार्पियों से सांभवी का अपहरण प्रेमिका दिव्या, अजय कुमार, चालक चंदन व ब्रजेश ने कर लिया. वहीँ मास्टरमाइंड दिव्यांक खुद घर पर ही रुका और पुलिस व परिजनों की कार्रवाई की सारी जानकारी अपने साथियों को दे अलर्ट करता रहा. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की. फिरौती की मांग के बाद परिजन तुरन्त थाने पहुँच पुलिस को हुई घटना से अवगत कराया. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी रविरंजन ने तुरंत एक सदर एसडीपीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने तुरंत जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच सर्विलांस के जरिए पुलिस को अपरणकार्ताओं का लोकेशन मांझा थाने मुंगरहा में मिला. लोकेशन मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार, पुअनि संतोष कुमार, प्रेम प्रकाश राय, सअनि विजय कुमार ओझा आसूचना सेल के ब्रजेश कुमार सहित डेढ़ दर्जन पुलिस टीम मुंगरहा बाजार पहुँच गई. पुलिस टीम ने मुंगरहा बाजार से एक किमी आगे दियारा क्षेत्र से अपहृत सांभवी को सकुशल बरामद करते हुए मौका पर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मास्टर माइंड सह सांभवी का चचेरा भाई सहित फरार चार अन्य अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अपहरणकर्ताओं का एक साथी चंदन कुमार की अब भी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एसपी रविरंजन ने बताया कि अपहरकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

अपहरण में शामिल इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

  1. शहर के वार्ड नम्बर 12 निवासी प्रमोद प्रसाद उर्फ राजू का पुत्र दिव्यांक कुमार  (चचेरा भाई)
  2. गरिया खाल गांव निवासी कंचन यादव का पुत्र ब्रिजेश कुमार यादव (वाहन चालक)
  3. सीवान के बसंतपुर थाने के गोपालपुर कोठी सोनर पटटी निवासी शंभुनाथ साह का पुत्र अजय कुमार सोनी
  4. बरौली थाना क्षेत्र के रघुनाथ महतो की पुत्री दिव्या कुमारी
  5. पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र के भेडिहरवा गांव निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र अमन कुमार
  6. थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र तारिक हुसैन
  7. शहर के सरेया वार्ड नम्बर तीन निवासी मेद्यनाथ भगत चौरसिया का पुत्र जय प्रकाश चौरसिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!