शिवहर में ट्रेक्टर से कुचलकर महिला की मौत
शिवहरः नगर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक महिला की पहचान उदय छपरा गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल की पत्नी रश्मि खातून के रुप में की गई है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है.सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है.
बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान कहतरवा गांव में अचानक बाइक से गिर गई. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया.