BSEB का सारण प्रमंडल में छात्रों के लिए तोहफा, छपरा में खुला BSEB पटना का क्षेत्रीय कार्यालय
छपरा : मैट्रिक में परीक्षा दे रहे या उससे संबंधित छात्रों के खुशखबरी आप पटना का के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय का नही लगाना पड़ेगा चक्कर, छपरा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्धाटन शहर के बी. सेमनरी स्कूल में हुआ ,पटना कार्यालय द्वारा नियंत्रित यह क्षेत्रीय कार्यालय प्रमंडल स्तर का जिसमे छपरा ,सिवान ,गोपालगंज के छात्रों का परीक्षा या उससे संबंधित किसी भी समस्या का समाधान होगा।
फिलहाल यह कार्यालय शहर के प्रशिद्ध विद्यालय बी. सेमनरी के परिसर में चल रहा है लेकिन आगामी दो बर्षो में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का यह कार्यालय अपने निजी भवन में कार्यरत हो जायेगा जहा से प्रमंडल के सभी जिलों से सम्बंधित कार्य का निपटारा क्षेत्रीय कार्यालय से ही किया जायेगा । क्षेत्रीय कार्यालय के उद्वघाटन से छात्रों और शिक्षाप्रेमी में ख़ुशी की लहर है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बंधित सभी तरह के समस्या का निराकरण अब छपरा शहर के क्षेत्रीय कार्यालय से ही हो जायेगा । छात्र या अभिभावक को बार बार पटना कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा ।