गोपालगंज में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए बच्चे तक पहुँचे परिजन
आज सुबह जब सब लोग अपने घरों में सुकून से सोए हुए थे उस वक़्त शहर के बंजारी मोड़ पर नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य एक 14 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बना रहा था.
जैसा की आवाज़ टाइम्स ने सुबह आप सभी को बताया था की शहर के बाजारी मोड़ पर पुलिस ने गश्ती के दौरान एक 14 वर्षीय बालक अचेता अवस्था में सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में परा हुवा बरामद किया था और इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया था. उस वक़्त बालक की पहचान नहीं हो पाई थी.
आवाज़ टाइम्स की टीम ने बालक के परिवार वालो को खोजने की पूरी कोशिश की और अंततः बालक के परिजन तक हम पहुच गए और बालक की पहचान जिला के कटेया थाना क्षेत्र के पर्डिया गाँव के निवासी केदार चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के तौर पर हुई है.
राहुल कुमार जब आज शाम होश आया तो उसने अपने लड़खराते ज़बान से अपने पूरी आप बीती बताई. राहुल ने बताया की 1 महिना पूर्व वो अपने चाचा संजय चौधरी के यहाँ पूर्णिया घुसमे के लिए गया था. जहाँ से वो अकेले आज अपने घर के लिए शर्मा ट्रेवल्स नामक बस से वापस लौट रहा था. बस अपने नियमित समय सुबह 4 बजे शहर के आंबेडकर चौक पहुच गई. राहुल जब बस से उतरा तो वही नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य ने उससे बात चित करना शुरू कर दिया और उसे बहला फुसला कर नशीली चाय पिला दी जिससे राहुल अचेता अवस्था में चला गया. राहुल के पास मौजूद उसका बैग, मोबाइल, पैसा सभी ले कर नशाखुरानी गिरोह उसे शहर के बंजारी मोड़ पर फेक भाग गया. जहाँ से आज सुबह पुलिस ने गश्ती के दौरान बच्चे को बरामद कर सदर अस्पताल में इलाज करवाया जहां बाद में उसके परिजन पहुँचे. फिलहाल राहुल खतरे से बाहर है.