गोपालगंज

लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज ने निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया आयोजन

गोपालगंज शहर के भी एम इन्टर स्कुल के प्रांगण में आज दिनाक 18/12/2016 दिन रविवार को मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के द्वारा किया गया जिसमे सदर अस्पताल गोपालगंज का भी काफी सहयोग रहा.

शहर से लेकर सुदूर देहात क्षेत्र के लोगो तक इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ पहुचाने के लिए लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के द्वारा विगत कुछ दिनों से शहर में ध्वनी विस्तारक यंत्र द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था. शिविर में सैकड़ो लाभुको ने अपना जाँच कराया और वहीँ दूर देहात से भी शिविर में आये मरीजो का जमावड़ा देखने को मिला. शिविर में गोपालगंज शहर के माने जाने डॉक्टर से लेकर जिला सदर अस्पताल व सिवान के भी डॉक्टर मौजूद रहे.

इस शिविर में आँख, कान ,नाक, हड्डी, मधुमेह, चर्मरोग, स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ व सामान्य चिकित्सक भी मौजूद थे. शिविर में आये मरीजो का जाँच किया गया और साथ ही साथ दवाईयां भी दी गयी. शिविर में आये प्रत्येक मरीज ने अपने स्वास्थ्य का जाँच करा कर बड़ा सुकून पाया, वही कुछ लोगो का कहना था की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में इस प्रकार की वेवस्था भी होती है विश्वास नहीं हो रहा.

शिविर में मौजूद लायन डॉ. जी एम झा, लायन डॉ. शमीम परवेज, लायन डॉ. आर तब्बसुम, लायन डॉ. ओ पी तिवारी, डॉ. आर के मिश्रा, लायन डॉ. अभिषेक रंजन, लायन डॉ. अनूप बर्नवाल, डॉ. राजीव दयाल, डॉ. धर्मेन्द्र प्रसाद, डॉ. सारिका गुप्ता आदि के साथ ही लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के सचिव लायन संजय कुमार, कोषाध्यक्ष लायन राजेश प्रसाद, लायन संजीव कुमार उर्फ पिंकी, लायन शशी भूषण गुप्ता एव लायन राजीव कुमार सिंह समेत सभी लायंस सदस्य, नजारत अपर समाहर्ता गोपालगंज राजीव रंजन आदि गणमान्य वक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे.

लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के लायन राजीव कुमार सिंह ने कहा की शिविर के आयोजन में हमारे सहयोगियों और स्थानीय, सदर अस्पताल गोपालगंज व सिवान से आये चिकित्सको का हम लोग आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाया.

शिविर में कुल 950 लोगो का जाँच कर दवाइया दी गयी साथ ही निःशुल्क टीकाकरण का भी वयवस्था किया गया था. वही लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज ने आज नए सदस्य के रूप में रजनीश कुमार, राजीव कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा व डॉ. आशीष तिवारी को लायन विजय अग्रवाल के द्वारा शपथ दिलाकर क्लब परिवार में शामिल किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!