बिहार

बिहार में रहेगी पूर्ण शराबबंदी, अफवाहों को नीतीश ने किया खारिज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि राज्य में 1 अप्रैल से सिर्फ देशी शराब पर रोक लगेगी, विदेशी शराब पहले की तरह बिकती रहेगी। नीतीश ने कहा कि मैं अपने वादे पर कायम हूं। एक अप्रैल से हर हाल में शराबबंदी होगी।

नई नीति बनाई जा रही है। काम पूरा होने पर सबके सामना आएगा। शराब बंद करने में सबका सहयोग चाहिए, विशेषकर महिलाओं का। शराब से अधिक नुकसान गरीबों को हो रहा है। नीति बनने से पहले कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी।

शराब बंदी के मामले पर बिहार सरकार में निबंधन एवं उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि देशी, विदेशी सहित सभी तरह के शराब पर रोक लगेगी।

 

इससे पहले खबर थी कि राज्य सरकार ने पूर्ण शराब बंदी पर रोक लगने से होने वाले 5500 करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान को ध्यान में रखकर सिर्फ देशी शराब पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!