देश

500 और 2,000 के आधे छपे नए नोट सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

नोटबंदी के फैसले के बाद मोदी सरकार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, गुरुवार को ही सरकार ने एक नई गाइडलाइंस जारी कर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं, 4500 की जगह 2000 रुपये बदलने का निर्देश दिया।

ज़ाहिर है नए नोटों का प्रयाप्त मात्रा में न होना भी सरकार के लिए एक चुनौती साबित हो रही है, लेकिन आम लोगों के लिए एक नयी मुसीबत सामने दिखती नज़र आ रही है जहाँ लोगों को 500 और 1000 के आधे छपे 5 नोट मिल रहे हैं।

500 और 2000 के आधे छपे नोटों वाली तस्वीरें अब ट्विटर पर वायरल हो रही हैं और लोग इसका खूब मज़ाक बना रहे हैं।

ट्विटर यूजर सुधीर शांडिल्य ने 500 और शरिफुर रहमान नामी यूज़र ने 2000 की आधे छपे नोटों वाली तस्वीरें को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसमे आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि करेंसी आधी मिसप्रिंट है, कथित तौर पर सुधीर शांडिल्य ये आधे छपे हुए नोट एचडीएफसी एटीएम से निकाले।

हमने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से जब इस बारे में प्रतिक्रिया केलिए फ़ोन किया तो वहाँ कोई उपलब्ध नहीं था।

अध् छपे नोटों की जानकारी ऐसे समय सामने आयी है जब केंद्र की मोदी सरकार पर जल्दबाज़ी में बगैर किसी तैयारी के नोटबंदी करने के आरोप लग रहे हैं।

नोटबंदी के फैसले से उठे उथल पुथल की वजह से अब तक तक़रीबन साठ (60) लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!