गोपालगंज

महागठबंधन में टकराव, खुद गिरेगी सरकार – प्रेम कुमार

बैकुंठपुर । बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि महागठबंधन में टकराव शुरू है। यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है । महागठबंधन को नेता प्रतिपक्ष ने स्वार्थ का गठबंधन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी के लिए तथा लालू प्रसाद अपने बेटों को कुर्सी पर बैठाने के लिए गठबंधन किए हैं । सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं । अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कानून नाम का कोई चीज नहीं है। दशहरे में प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुबे में 13 जगहों पर हुए उपद्रव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि सरकार दोरंगी नीति अपना रही है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज में भेदभाव अपनाया जा रहा है । सरकार बहुसंख्यक समाज को दबाने का काम कर रही है। गोपालगंज की घटना पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गोपालगंज में कई निर्दोषों को फसाया गया है।

इसकी जांच होनी चाहिए । बता दें कि नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार बैकुंठपुर में शनिवार की रात दस बजे पहुंचे। यहां उच्च विद्यालय रेवतीथ में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है । पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों, नीतियों तथा एजेंडे से अवगत कराते हुए उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किसी तरह की समझोता की गुंजाइश नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना बेहतर प्रदर्शन कर रही है । पाकिस्तान को अब उसकी औकात समझ में आ गई है । उन्होंने चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील लोगों से करते हुए कहा कि इस बार दीपावली में चाइनीज लाइट का बहिष्कार कर चीन को भी उसकी औकात बताने का समय आ गया है। मौके पर विधायक मिथिलेश तिवारी बीरेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, शिवनारायण सिंह, अल्लाह रुदल साहनी सहित कई नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!