मुजफ्फरपुर मे अपराधियों ने बस कंपनी के कैशियर की गोली मार कर हत्या
मुजफ्फरपुर,भगवानपुर चौक स्थित सदर थाने से कुछ ही दूरी पर दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक बस कंपनी के कैशियर की गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि साथ जा रहे कंडक्टर को घायल कर दिया। दोनों कंपनी का रुपया जमा करने माड़ीपुर स्थित सेन्ट्रल बैंक जा रहे थे। घटना दिन के 11 बजे की है। कंपनी का ऑफिस भगवानपुर चौक के पास ही है। जानकारी के अनुसार कंपनी ललन शुक्ल की है। कैशियर संजय सिंह और कंडक्टर फ़िरोज़ कंपनी का कैश जमा कराने ऑफिस से सेन्ट्रल बैंक के माड़ीपुर शाखा जा रहे थे, तभी दो बाइक सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर रुपए का बैग छिनने लगे। इसका संजय व फ़िरोज़ ने विरोध किया। इसपर एक अपराधी ने दोनों पर फायरिंग कर दी। संजय के सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि फ़िरोज़ को कान में गोली लगी जिससे वह घायल हो कर गिर गया।
घटना देख आसपास के लोग वहां दौड़ पड़े और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को फंसता देख अपराधी एक बाइक छोड़ कर फरार हो गए। लोगों के आने के कारण रुपया लुटने से बच गया। लोगों ने फ़िरोज़ को ब्रम्हपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक संजय पारू प्रखंड का रहनेवाला था। सदर थानेदार मंजू सिन्हा घायल का ब्यान लेने पहुंच गईं।