मढ़ौरा में भूमि विवाद को लेकर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या
सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।
बताया जा रहा है कि जिले के बरदहिया गांव निवासी 65 वर्षीय रामजीवन राय का गांव के ही जितेन्द्र राय के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर जितेन्द्र राय और उसके समर्थकों ने रामजीवन राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद जितेन्द्र राय अपने समर्थकों के साथ फरार बताया जा रहा है।