गोपालगंज: दबंगों ने कनपट्टी पर कट्टा सटा कर माँगा पांच लाख रूपये की रंगदारी, प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज के विजयीपुर में स्कॉर्पियो लगाकर एक व्यक्ति से दबंगों ने कनपट्टी पर कट्टा सटा कर पांच लाख की रंगदारी की मांग किया है। पीड़ित विजयीपुर थाने के धनौती गांव के संजय धर द्विवेदी ने खापे के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह उनके ड्राइवर तथा खापे के भास्कर शुक्ल के विरुद्ध मारपीट तथा पांच लाख की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी कराई है।
पीड़ित का कहना है कि वह अपने गांव से खापे मंदिर होते हुए जा रहा था कि वहां पहले से भास्कर शुक्ला सहित 8 लोग मुंह बांधे खड़े थे। जैसे ही वहां पहुंचा की उसमें से भास्कर शुक्ला ने कनपटी पर कट्टा सटाकर कहे कि शाम तक 5 लाख पहुंचा देना नहीं तो तुम्हारे घर में तुम्हारी समाधि बना देंगे। विक्रम सिंह गाली देते हुए बोले कि थाने में जाओगे तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने खापे गांव के भास्कर शुक्ल सहित तीन के विरुद्ध नामजद तथा अन्य के विरुद्ध रंगदारी व मारपीट की प्राथमिकी कर छानबीन शुरू कर दी है।