गोपालगंज: कटेया के कोल्हुआड बगही गांव में विक्षिप्त बंदर के आतंक से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कोल्हुआड बगही गांव में एक बंदर के आतंक से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुया है । रविवार को सनकी बंदर ने पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि को काटकर जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया।इसके अलावे लगभग दर्जन भर लोगो को जख्मी कर दिया है।जिसमे महिलाये और बच्चे भी शामिल है।
बताया जाता है कि रामदास बगही पंचायत के उप मुखिया के पुत्र सुनील कुमार दीक्षित अपने गांव कोल्हुआड बगही में ही दो-चार लोगों के साथ आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान एक सनकी बंदर ने उन्हें दांत से काटकर जख्मी कर दिया। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया।जहां चिकित्सकों की देखरेख में सुनील कुमार का इलाज किया गया। वहीं सनकी बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत हो चुके हैं। ग्रामीणों को अपने ही घर आने जाने में बंदर के काटने का भय सताने लगा है। बंदर के भय से डीह बगही, पटखौली, रामदास बगही सहित अगल बगल के गावो मे भी दहशत का माहौल बना हुया है,लोग अपने घरों से बच्चे और महिलाओ को बहार निकलने से डर रहे है ।वही प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है।