बिहार

नीतीश सरकार ने अब अपने विधायकों के पॉवर को बढ़ा दिया

योजना और विकास विभाग की और से जारी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की नै गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमे चापाकल योजना को भी बरकरार रखा गया है. नीतीश सरकार ने इस योजना में 11 नए योजनाओं को शामिल किया है. अब आपके विधायक 19 की जगह 30 कामों की अनुशंसा कर सकेंगे. यह भी कह सकते है कि नीतीश सरकार ने विधायकों को दिया ज्यादा पॉवर दे दिया है अब आप इसका फ़ायदा उठाइए और अपने गाँव के विकास के लिए निम्नलिखित योजनाओं पर विधायक से बात करें.

नई योजनायें:-

सरकारी जमीन पर पार्क निर्माण व विकास, मान्यता प्राप्त मदरसों व संस्कृत स्कुल में छात्रावास, स्कूल में बुक सेल्फ, स्टेडियम में जिम व खेल सामग्री, उच्च व उच्चतर स्कूलों में कमरा व शौचालय, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कमरा और शौचालय, सरकारी अस्पतालों, प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, वकालतखाना में जनसुविधा के लिए प्रतिछालय, अग्निशमक गाड़ी बोरिंग रहित या बोरिंग सहित, मूर्ति रहित चौक चौराहों का सौन्द्रिकरण, सरकार जमीन पर बने आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय व पेयजल, सामुदायिक भवन में चाहरदीवारी व शौचालय निर्माण, विधुत शवदाह गृह, अन्य योजनाये जो सरकार की और से निर्देशित हों.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!