बिहार

बिहार में अब जज से मांगी गई 25 लाख रुपए की रंगदारी

बिहार में अपराधी डॉक्टर, कारोबारी व सरकारी ऑफिसर के बाद अब जज से भी रंगदारी मांगने लगे हैं. पूर्वी चंपारण के सिविल कोर्ट (मोतिहारी) के एक न्यायिक दंडाधिकारी से अपराधियों ने मोबाइल पर फोन करके 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है.

जानकारी के अनुसार, मोतिहारी स्थित रक्सौल (मोतिहारी कैंप) के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार प्रियदर्शी से अज्ञात बदमाश ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के साथ ही अपने भतीजे को एक मुकदमे से मुक्त कराने को भी कहा है. इस सिलसिले में न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिेए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह वे न्यायालय में अपना काम निबटा रहे थे. इसी बीच उनके सेल फोन पर 8051910989 नंबर से धमकी भरा फोन आया.

न्यायिक दंडाधिकारी के अनुसार फोन करनेवाले ने अपना नाम बताए बिना सीधे तौर पर कहा है कि उसका भतीजा एक मामले में फंस गया है, उसे छुड़वाओ. धमकी देने वाले ने एक सेल फोन नंबर 9162761839 दिया और कहा कि इस नंबर पर फोन करो. 25 लाख रुपये जहां वह चाहता है वहां पहुंचा दो, वरना खलास कर दूंगा. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. संबंधित नंबर की पहचान की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!