गोपालगंज: गोपालपुर पुलिस ने 25 बोतल शराब के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
गोपालगंज के गोपालपुर पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीरो आरडी नहर पुल पर जांच के क्रम में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए 25 बोतल शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने तीन बाइक भी जप्त किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के सपाहा भिखारी पट्टी गांव के नंदकिशोर चौहान को 2 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनकी बाइक भी जप्त कर की गई। वही एक दूसरे करवाई में फुलवरिया थाना क्षेत्र के गदहा गांव के योगेंद्र सहनी तथा संतोष यादव को 22 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एक बाइक भी जप्त की है। जबकि इन अन्य करवाई में गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पतिराम सिंह तथा पटीचक्रगोपी गांव के रामेश्वर कुशवाहा की मोटरसाइकिल की डिक्की से एक बोतल शराब बरामद की गई, साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। सभी गिरफ्तार शराब तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया कर ली गई।