गोपालगंज

गोपालगंज: थावे- सीवान रेलखंड पर दस फरवरी से होगा दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन

गोपालगंज: थावे-सीवान रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से शुरू होगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05441 सीवान-थावे ट्रेन शाम को सीवान जंक्शन से 6:25 बजे खुलेगी तथा थावे जंक्शन पर शाम को 7:15 बजे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 05442 थावे-सीवान ट्रेन रात को थावे जंक्शन से 8:35 बजे खुलेगी और सीवान 9:25 बजे पहुंचेगी।

वहीं दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 05439 सीवान-थावे ट्रेन सुबह सीवान जंक्शन से 6: 30 बजे खुलेगी और थावे जंक्शन पर 7:20 मिनट पर पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 05440 थावे-सीवान ट्रेन सुबह में थावे जंक्शन से 9:25 बजे खुलेगी तथा सीवान जंक्शन पर 10:15 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण थावे-सीवान रेलखंड पर 23 मार्च 2020 से रेलवे बोर्ड द्वारा सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

इस कारण सीवान आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब दो सवारी गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू होने से लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!