गोपालगंज के बैकुंठपुर में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का प्रखंड प्रमुख अदिति देवी ने किया उद्घाटन
गोपालगंज: मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को बैकुंठपुर प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यालय प्रकोष्ठ का उद्घाटन समाजसेवी प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया। जबकि समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख अदिति देवी ने कहा कि विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना तथा जनता के मान- सम्मान की रक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित अन्य विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, बीपीआरओ अनवर अहमद सहित अन्य अधिकारियों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों में बेहतर सहयोग की अपील की।
उद्घाटन के दौरान मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रशासनिक अधिकारियों से रूबरू परिचय कराया गया।