गोपालगंज

गोपालगंज: भोरे के विधायक व पूर्व डीजी सुनील कुमार मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे गोपालगंज

गोपालगंज: भोरे के विधायक व पूर्व डीजी सुनील कुमार मंत्री बनने के बाद पहली बार आज शनिवार को गोपालगंज पहुंचे। और गोपालगंज पहुंचने के बाद उन्होंने डीएम और एसपी के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। पूर्व डीजी सुनील कुमार मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन मंत्री हैं। और वे भोरे विधानसभा के विधायक भी हैं। मंत्री बनने के बाद आज सुनील कुमार जैसे ही गोपालगंज पहुंचे। यहां जदयू कार्यकर्तओं और सामाजिक कार्यकर्ता टुन्ना गिरी ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर शराबबंदी को पूर्णतया लागू करने की दिशा में कार्य करें। मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है। जिसको लेकर लगातार छापामारी भी हो रही है। लेकिन बरामदगी के साथ-साथ शराब तस्करो की पहचान कर पुलिस और उत्पाद विभाग उनके नेक्सस को को तोड़ने के लिये काम करे। सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के बाद अब धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च के आखिरी सप्ताह तक राजस्व वसूली सही हो जाएगा और राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सुनील कुमार ने सीएम नीतीश कुमार और भोरे विधानसभा की जनता को धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर जदयू नेता सहित कई लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!