बिहार

मूंगेर के वसुदेवपुर थाना क्षेत्र से 6 किलो 200 ग्राम गांजा और 78000 रूपये के साथ एक गिरफ्तार

बिहार सरकार के पूर्ण नशा बंदी अभियान को देखते हुए मुंगेर पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज वसुदेवपुर थाना के शयमपुर गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की जहाँ से पुलिस को 6,200 ग्राम गांजा और 78000 रूपये बरामद हुए वहीँ पुलिस ने अवैध रूप से गांजा और शराब बेचने के अपराध में संलिप्त एक महिला को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिला से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है के आखिर इतनी  मात्रा में ये गांजा कहाँ से आया ।

अब देखने वाली बात ये है की अगर सरकार बिहार में शराब बन्द कर रही है तो फिर नशा का धंधा करने वाले ये तस्कर कैसे पुलिस की नाक के निचे नशा बेचने का धंधा कर रहे हैं । मुंगेर के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने अभी तक जिस तरह से अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिनरात एक किया है उससे तो लगता है जल्द ही अपराध पर नकेल कसा जा सकेगा । वहीँ जमालपुर रेल में नवनियुक्त SP  स्वप्ना मेसराम ने भी रेल में होने वाली घटनाओं को रोकने और रेल को तस्करी का सबसे आसान माध्यम बनने से रोकने के लिए लगातार छापेमारी और सर्च अभियान कर रही हैं । आज रेल एसपी स्वप्ना मेसराम ने विक्रम शीला एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्रआ एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को शराब की कई बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी पर किउल रेल थाना में मुकदमा दर्ज़ किया गया है । देखा जाए तो बहुत दिनों के बाद ज़िले में दो कप्तान आये हैं जिन्होंने शायद अपराध को मिटाने की कसम खाई है । क्यू की अब तक हथियार तस्करो के लिए जमालपुर रेलवे जंक्शन सब से सुरक्षित ठिकाना था और रेल सुरक्षित माध्यम जहाँ से अपराधी और तस्कर अपने धंधे को तरक्की देने में लगे हुए थे । लेकिन अब एक तरफ रेल एसपी और दूसरी तरफ ज़िला पुलिस के कप्तान अपराधियों किं कमर तोड़ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!